मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीजेएम अमित वर्मा ने किया नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण

04:03 AM Jan 05, 2025 IST
रेवाड़ी में नशामुक्ति केन्द्र का निरीक्षण करते सीजेएम अमित वर्मा। -हप्र

रेवाड़ी, 4 जनवरी (हप्र) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशामुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशामुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशामुक्ति केंद्र में जोगिंदर सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल काउंसलर ने बताया कि केंद्र में फिलहाल तीन रोगी हैं। उन्होंने बताया कि काउंसलर संदीप द्वारा रोगियों की समय-समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। निरीक्षण के दौरान सीजेएम अमित वर्मा ने कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक करने के निर्देश भी दिए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सकें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए कार्यरत है। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है ।
सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उप मंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

 

Advertisement

Advertisement