सीजेएम अमित वर्मा ने किया नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण
रेवाड़ी, 4 जनवरी (हप्र) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशामुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशामुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशामुक्ति केंद्र में जोगिंदर सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल काउंसलर ने बताया कि केंद्र में फिलहाल तीन रोगी हैं। उन्होंने बताया कि काउंसलर संदीप द्वारा रोगियों की समय-समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। निरीक्षण के दौरान सीजेएम अमित वर्मा ने कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक करने के निर्देश भी दिए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए कार्यरत है। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है ।
सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उप मंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।