For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीजेआई के पास 55.75 लाख की एफडी, दिल्ली में दो फ्लैट

05:00 AM May 07, 2025 IST
सीजेआई के पास 55 75 लाख की एफडी  दिल्ली में दो फ्लैट
सुप्रीम कोर्ट।
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)भारत के मौजूदा चीफ जस्टिस (सीजेआई) संजीव खन्ना के पास 55.75 लाख रुपये की सावधि जमा (एफडी) , दक्षिण दिल्ली में तीन बेडरूम का डीडीए फ्लैट और कॉमनवेल्थ खेल गांव में 2,446 वर्ग फुट का चार बेडरूम का फ्लैट है। अगले सीजेआई के लिए नामित जस्टिस बीआर गवई के पास बैंक में 19.63 लाख रुपये से अधिक की राशि, महाराष्ट्र के अमरावती में अपने दिवंगत पिता से विरासत में मिला एक घर है।
Advertisement

पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर जजों की संपत्ति का विवरण अपलोड किया। पूर्ण अदालत द्वारा प्रासंगिक विवरण सार्वजनिक करने का फैसला सुनाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। अदालत द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘भारत के सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण अदालत ने एक अप्रैल 2025 को निर्णय लिया कि इस न्यायालय के जजों की संपत्ति का विवरण अदालत की वेबसाइट पर अपलोड कर सार्वजनिक किया जाएगा। जजों की संपत्ति का पहले से प्राप्त विवरण अपलोड किया जा रहा है। अन्य जजों की संपत्ति की जानकारी प्राप्त होने पर अपलोड की जाएगी।' 33 जजों में से 21 ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है।

जस्टिस खन्ना : गुरुग्राम में फ्लैट और डलहौजी में घर व जमीन में हिस्सेदारी

\Bआंकड़ों के अनुसार, 13 मई को सेवानिवृत्त होने वाले सीजेआई खन्ना के पास गुरुग्राम के सेक्टर-49 के शीशपाल विहार में 2016 वर्ग फुट वाले चार बेडरूम के फ्लैट में 56 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में एक घर और जमीन में हिस्सेदारी है। यह भी बताया गया कि उनके पास लोक भविष्य निधि में 1.06 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश है। सामान्य भविष्य निधि में 1.77 करोड़, जीवन बीमा निगम की ‘मनी बैक पॉलिसी' में वार्षिक 29625 रुपये का प्रीमियम और 14000 रुपये के शेयर हैं। चल संपत्तियों की बात करें तो सीजेआई खन्ना के पास 250 ग्राम सोना, दो किलो चांदी है, जो अधिकांश विरासत में और उपहार में मिली है और 2015 मॉडल की ‘मारुति स्विफ्ट' कार है।

Advertisement

जस्टिस गवई : बांद्रा और दिल्ली में मकान, नागपुर में खेती की जमीन

14 मई को सीजेआई का पदभार संभालने वाले जस्टिस गवई के पास मुंबई के बांद्रा तथा दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट और अमरावती तथा नागपुर में खेती की जमीन है। 5.25 लाख रुपये के सोने के गहने और आभूषण सहित चल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 29.70 लाख रुपये के आभूषण और 61320 रुपये की नकद राशि है।

जस्टिस सूर्यकांत : 4 करोड़ एफडी, चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में घर, पंचकूला में 13 एकड़ कृषि भूमि

जस्टिस गवई के बाद इस साल 24 नवंबर को सीजेआई बनने वाले जस्टिस सूर्यकांत के पास चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक घर, पंचकूला में 13 एकड़ की कृषि भूमि और गुरुग्राम में 300 वर्ग गज का प्लॉट समेत अन्य अचल संपत्तियां हैं। उनके पास 4.11 करोड़ रुपये की सावधि जमा, 100 ग्राम सोने के गहने और तीन कीमती घड़ियां हैं।

जस्टिस अभय ओका : 21.76 लाख की एफडी, ठाणे में फ्लैट और कृषि भूमि

24 मई को सेवानिवृत्त होने वाले जस्टिस अभय एस ओका के पास ठाणे में एक आवासीय फ्लैट, ठाणे में कृषि भूमि में एक अविभाजित हिस्सा और 21.76 लाख रुपये की सावधि जमा और 9.10 लाख रुपये की बचत है।

जस्टिस विक्रम नाथ : नाएडा में फ्लैट, 20 बीघा कृषि भूमि

जस्टिस विक्रम नाथ के पास नोएडा में दो बेडरूम का फ्लैट, प्रयागराज के सिविल लाइंस में एक बंगला और कौशांबी में 20 बीघा कृषि भूमि है। 1.5 करोड़ रुपये की निवेश संपत्ति है।

Advertisement
Advertisement