मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीजीसी लांडरां के एनसीसी कैडेट्स का इंटर-ग्रुप प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन

04:30 AM Jul 10, 2025 IST
मोहाली के सीसीसी लांडरां में बुधवार को प्रबंधकों के साथ उत्कृष्ट एनसीसी कैडेट।-निस

मोहाली, 9 जुलाई (निस) : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़ (सीजीसी) लांडरां के तीन एनसीसी कैडेट्स ने हाल ही में आयोजित विभिन्न इंटर-ग्रुप प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। बी.टेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस) की छात्रा कैडेट सलोनी नायक ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ में आयोजित इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता 2025 की 3पी शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी निशानेबाज़ी, एकाग्रता और तकनीकी कौशल का शानदार परिचय दिया।
वहीं, बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) की छात्रा कैडेट प्रनीत कौर ने मलोट स्थित 6 पीबी बीएन एनसीसी अकादमी में आयोजित बेसिक लीडरशिप कैंप में डिबेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बीसीए के छात्र कैडेट चेतन ने आगामी नेशनल लेवल इंटर डायरेक्टोरेट स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता (मुंबई) के लिए क्वालिफाई किया है।
कैडेट सलोनी नायक अब तक 14 एनसीसी कैंपों में भाग ले चुकी हैं। प्रनीत भी कई एनसीसी गतिविधियों का हिस्सा रही हैं।
संस्थान के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल और चेयरमैन सतनाम सिंह संधू ने कहा कि कैडेट्स की यह सफलता अनुशासन, मेहनत और समर्पण का परिणाम है। कैंपस डायरेक्टर डॉ. राजदीप सिंह ने कहा कि यह संस्थान के समर्पित वातावरण और छात्रों के निरंतर विकास का प्रमाण है।

Advertisement

Advertisement