फरीदाबाद, 5 मार्च (हप्र)इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से घोषित सीए के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में औद्योगिक नगरी के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमे स्नेहा वशिष्ठ ने 600 में से 480 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, नेहा बत्रा ने 475 अंक हासिल कर द्धितीय, प्रभात सिंह ने 443 अंक हासिल कर तीसरा स्थान, अंशिका आर्या ने 433 अंक लेकर चौथा और वैभव चावला ने 428 अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर सेक्टर 20 स्थित आईसीएआई भवन में फरीदाबाद शाखा के चेयरमैन सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों, शाखा के एग्जीक्यूटिव मेम्बर सीए विनायक गर्ग ने ग्रोइंग प्लांट व उपहार भेंट कर उपस्थित स्टूडेंट का अभिनन्दन किया। सीए की इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले छात्रों और उनके परिवार को फरीदाबाद शाखा के चेयरमैन सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों ने बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।