गुरुग्राम, 07 मार्च (हप्र)सीएसआर फंड से शहर में अलग-अलग ग्रीन बेल्ट सड़क के साथ बनाने मामले में सौंदर्यीकरण के बजाय फंड में गड़बड़ करने की शिकायतों के बाद जीएमडीए ने डीएलएफ सहित 50 कंपनियों को नोटिस भेजकर उनसे हिसाब किताब मांगा है। सड़क के साथ दोनों तरफ शहर की विभिन्न कंपनियां और बिल्डर सीएसआर फंड से अपने आसपास ही सौंदर्यीकरण का काम कर रही थी। जीएमडीए के सलाहकार हरदीप सिंह मलिक ने इन कंपनियों नोटिस जारी कर हिसाब मांगा है।विभिन्न कंपनियों से सीएसआर फंड को खर्च कर शहर की सड़कों का सौंदर्यीकरण करने का समझौता किया गया था। इस मामले को दैनिक ट्रिब्यून ने पहले भी फंड के दुरुपयोग और अनियमिता बरतने की खबर से उठाया था।