For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएसआर फंड से सड़कों के सौंदर्यीकरण में घपला, 50 कंपनियों को नोटिस

04:46 AM Mar 08, 2025 IST
सीएसआर फंड से सड़कों के सौंदर्यीकरण में घपला  50 कंपनियों को नोटिस
Advertisement
गुरुग्राम, 07 मार्च (हप्र)सीएसआर फंड से शहर में अलग-अलग ग्रीन बेल्ट सड़क के साथ बनाने मामले में सौंदर्यीकरण के बजाय फंड में गड़बड़ करने की शिकायतों के बाद जीएमडीए ने डीएलएफ सहित 50 कंपनियों को नोटिस भेजकर उनसे हिसाब किताब मांगा है। सड़क के साथ दोनों तरफ शहर की विभिन्न कंपनियां और बिल्डर सीएसआर फंड से अपने आसपास ही सौंदर्यीकरण का काम कर रही थी। जीएमडीए के सलाहकार हरदीप सिंह मलिक ने इन कंपनियों नोटिस जारी कर हिसाब मांगा है।
Advertisement

विभिन्न कंपनियों से सीएसआर फंड को खर्च कर शहर की सड़कों का सौंदर्यीकरण करने का समझौता किया गया था। इस मामले को दैनिक ट्रिब्यून ने पहले भी फंड के दुरुपयोग और अनियमिता बरतने की खबर से उठाया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement