मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम से मिली पूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत, बेरी क्षेत्र के लिए 30 से अधिक परियोजनाओं का सौंपा मांगपत्र

01:34 AM Jun 11, 2025 IST
सीएम नायब सैनी को बेरी हलके के विकास के लिए मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करती भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य नीलम अहलावत। -हप्र

झज्जर,10 जून (हप्र) : झज्जर को-ऑपरेटिव बैंक की पूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत ने सीएम से मुलाकात की। भाजपा महिला मोर्चा हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम अहलावत ने बेरी हलके के विकास का मुद्​दा सीएम नायब सैनी के सामने उठाया। उन्होंने इसके लिए बेरी विधानसभा क्षेत्र एवं बेरी नगर परिषद के अंतर्गत 30 से अधिक विकास कार्यों को लेकर एक विस्तृत मांगपत्र भी सीएम को सौंपा है।

Advertisement

पूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत ने मूलभूत सुविधाओं की मांग की

सीएम के मुलाकात के दौरान अहलावत ने मांगपत्र में अधूरी पड़ी परियोजनाओं की प्राथमिकता से पूर्ति, नई सड़कें, स्ट्रीट लाइट्स, सार्वजनिक शौचालय, जल निकासी व्यवस्था, तथा महिलाओं के लिए सुरक्षित सार्वजनिक स्थानों की व्यवस्था पर जोर दिया। अहलावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इन कार्यों को शीघ्र स्वीकृति दी जाए।

पीएम की योजनाओं की प्रशंसा की

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की सफलता की ओर बढ़ते हुए 'संकल्प से सिद्धि' कार्यक्रम की सफलता पर बधाई भी दी।अहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व विकास की यात्रा तय की है, और हरियाणा ने इस प्रगति में एक मजबूत भूमिका निभाई है।

Advertisement

पूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत ने मेक इन इंडिया को सराहा

नीलम अहलावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भारत को आर्थिक विकास और वैश्विक पहचान मिली है भारत दुनियां की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, और जल्द ही तीसरे स्थान पर आने की संभावना है। 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' जैसी पहल के माध्यम से घरेलू उत्पादन और निवेश को बढ़ावा दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मांगपत्र पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

कोआपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत की कुर्सी गयी

 

Advertisement
Tags :
नीलम अहलावतपूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत