सीएम विंडो भिवानी सिटी मजिस्ट्रेट व क्रिड के नोडल अधिकारी से जवाब तलब
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों में कोताही के मामले मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट के साथ क्रिड के नोडल अधिकारी से लापरवाही के मामले में जवाब तलब किया है। बैठक में सीएम के ओएसडी विवेक कालिया, राकेश संधू सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।
हरियाणा निवास में हुई बैठक में डॉ़ साकेत कुमार ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने क्रिड के नोडल अधिकारी को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि क्रिड हेतु लोगों की शिकायतों पर गंभीरता और तत्परता से कार्य किया जाए। लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। बैठक में प्रस्तावित कार्यवाही उन अधिकारियों पर केंद्रित थी, जिन्होंने वृद्धावस्था पेंशन संबंधी मामलों और नियमित राजस्व प्रकरणों के निपटान में लापरवाही दिखाई थी।