मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम विंडो की शिकायत पर लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय

04:06 AM Jan 15, 2025 IST

चंडीगढ़, 14 जनवरी (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Advertisement

वे मंगलवार को यहां सीएम विंडो (शिकायतों) से संबंधित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एक मामले में उन्होंने चरखी दादरी जिला से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दादरी के एडीसी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सेवा विभाग से संबंधित वर्ष 2021 से लंबित एक शिकायत को अभी तक अंडरटेक न करने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए की गई कार्रवाई से अवगत करवाने हेतु सेवा विभाग के निदेशक को निर्देश जारी किए हैं।डॉ़ साकेत कुमार ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के संबंध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों का तत्परता से समाधान करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

Advertisement