सीएम या तो कमजोर, या रचा जा रहा कोई षड्यंत्र : जयप्रकाश
नारनौंद, 29 दिसंबर (निस)
बुडाना हत्याकांड में ग्रामीणों को न्याय मिलना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री एसपी से मिलने के लिए पंचायत को भेजते है और एसपी मिलने से इनकार करें तो इससे जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री कमजोर हैं या फिर कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है।
उक्त शब्द हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयप्रकाश ने बुडाना धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। वह हत्याकांड को लेकर धरने पर बैठे हुए ग्रामीणों से मिलने के रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे दुश्मनी, डकैती या फिर लालच हो सकता है लेकिन यहां पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। दोनों हत्याएं बेकसूरों की कर दी गई। गांव और खाप के लोग इस कड़कड़ाती ठंड में न्याय के लिए बैठे हुए हैं और सरकार इनको अनदेखा कर रही है। इस मामले में वह कल ही मुख्यमंत्री से फोन पर बात करेंगे। अगर हांसी में मर्डर होता है तो वहां पर सरकार एक करोड़ रुपए देने की घोषणा करती है और नारनौंद के गांव बुडाना में मर्डर होता है तो सरकार यहां इन बेकसूर परिवारों की कोई सहायता नहीं करती। प्रशासन और सरकार ने बातचीत करके इन पीड़ित परिवारों को रोजगार और सहायता राशि उपलब्ध करवा देनी चाहिए थी। खाप और कमेटी ने मुख्यमंत्री से बातचीत की तो मुख्यमंत्री ने सपा से मिलने के लिए कहा था, लेकिन जब लोग उनसे मिलने के लिए गए तो वह उनसे नहीं मिले। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह डीजीपी से भी बातचीत करेंगे ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।