सीएम फ्लाइंग ने दुकान पर रेड कर डेढ़ क्विंटल नकली देसी घी व 3 किलो पनीर बरामद िकया
कुरुक्षेत्र, 21 मार्च (हप्र)
सीएम फ्लाइंग स्क्वाॅयड ने पिपली स्थित एक दुकान पर रेड कर नकली देसी घी व पनीर बनाने वालों का भांडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग ने दुकान से काफी मात्रा में नकली देसी घी व पनीर बरामद किया। पुलिस ने मौके से नकली देसी घी और पनीर बनाने वाले 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जबकि सरगना मौके से फरार है। सीएम फ्लाइंग टीम ने बरामद किए नकली देसी घी व पनीर को नष्ट करा दिया। वहीं एलएनजेपी अस्पताल से मौके पर पहुंची टीम ने नकली घी व पनीर के सैंपल भरे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम फ्लाइंग स्क्वाॅयड के उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पिपली की खेड़े वाली गली में नकली घी व पनीर बनाने का धंधा चल रहा है। सीएम फ्लाइंग टीम ने उक्त दुकान शगुन पनीर भंडार पर रेड करके मौके से डेढ़ क्विंटल नकली देसी घी व 3 किलो पनीर बरामद किया। टीम को देखकर मौके से नकली देसी घी व पनीर बनाने वाला व्यक्ति फरार हो गया, जबकि 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। इनमें तुषार निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश तथा फरमान निवासी दिल्ली शामिल है। इन दोनों ने माना है कि वे पिछले काफी समय से नकली देसी घी व पनीर बनाने का धंधा कर रहे हैं। पुलिस के एसआई राजबीर सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस नकली देसी घी व पनीर बनाने वाले सरगना की तलाश में जुटी हुई है। उनकी टीम की मौजूदगी में एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सक अमित कुमार ने मौके से नकली देसी घी व नकली पनीर के सैंपल लिए और इनको प्रयोगशाला में भेजा गया।
एक किलाे घी खरीदने पर 300 ग्राम पनीर फ्री देते थे
पुलिस के अनुसार आरोपी जनता को प्रलोभन देकर नकली सामान बेच रहे थे। 750रू प्रति किलो देशी घी खरीदने वाले को एक किलो देसी घी व 300 ग्राम पनीर मुफ्त में दे रहे थे। इतना ही नहीं ग्राहकों को लुभावने के लिए 280 रुपए किलो मलाई पनीर व 90 रुपए किलो सोया चाप का भी ऑफर दिया जा रहा था। इसके अलावा आरोपियों ने 300 रुपए प्रति किलो खोया तथा 70 रुपए प्रति किलो दही बेचने की भी ऑफर दी हुई थी। आरोपियों द्वारा और भी कईं प्रलोभन दिए जा रहे थे। आरोपी अपने सामान की पूरी गारंटी देते थे और विवाह व पार्टियों के लिए ऑर्डर भी बुक करते थे। आरोपी 600 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देसी घी बेच रहे थे।