मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम फ्लाइंग और ईडी की टीम ने की डांडीपुर में अवैध खनन की जांच

06:00 AM May 28, 2025 IST
छछरौली में देवधर के समीप गांव डांडीपुर में किया गया अवैध खनन।  -निस

छछरौली, 27 मई (निस)

Advertisement

सीएम फ्लाइंग व एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की संयुक्त रेड में देवधर के समीप गांव डांडीपुर में किए जा रहे अवैध खनन की जांच की गई। मौके पर खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। खनन विभाग की ओर से की गई पैमाइश में 7 फुट गहरा खनन किया पाया गया। राजस्व विभाग की ओर से भूमि का रिकॉर्ड तलब कर थाना प्रताप नगर में मामला दर्ज किया गया है।
गांव देवधर व उसके आसपास अवैध खनन की शिकायतों के चलते ही सीएम फ्लाइंग व एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट टीम ने डांडीपुर में अवैध खनन की जांच की। मौके पर खनन इंस्पेक्टर रोहित कुमार, सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह व एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद रहे। उप तहसील प्रताप नगर के राजस्व विभाग की ओर से पटवारी अब्दुल मन्नान तथा थाना प्रताप नगर पुलिस मौके पर मौजूद रहीं। खनन इंस्पेक्टर रोहित कुमार के निर्देश पर खनन एरिया की पैमाइश कर व गहराई नापी गई। अधिकारियों को मौके पर ताजा खनन के निशान मिले हैं। लगभग 2 एकड़ भूमि पर ताजा खनन किया गया था। खनन विभाग की ओर से की गई पैमाइश में 7 फीट गहरे गड्ढे मिले हैं। जिसे खनन सामग्री का दोहन किया गया है।

बता दें कि देवधर कोहली वाला स्टोन क्रेशर जोन में सभी खनन घाटों पर खनन कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध के बावजूद सैकड़ों डंपर दिन-रात खनन सामग्री से भरे क्रेशर जोन से निकल रहे हैं। रेत बजरी से भरे बहुत से वाहन भूंडकलां पुल से पश्चिमी यमुना नहर की पटरी से होते हुए गांव बहादुरपुर से पांवटा एनएच पर निकल रहे हैं। उप तहसील प्रताप नगर से मिली जानकारी के मुताबिक जिस भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है, वह श्यामलाल भूमि है। भूमि पर कास्त किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की जा रही है। अधिकारियों द्वारा भूमि के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। अधिकारियों के निरीक्षण के बाद थाना प्रताप नगर को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएचओ प्रताप नगर बलकार सिंह ने बताया कि रिकॉर्ड की जांच के बाद अवैध खनन का मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news