सीएम के राजनीतिक सलाहकार से मिले व्यापारी
05:00 AM Dec 01, 2024 IST
भिवानी, 30 नवंबर (हप्र)व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती से मिला तथा उन्हें व्यापारियों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई।
Advertisement
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला व बालकिशन अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने भारत भूषण भारती को प्रदेश में लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर अंगवस्त्र पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया व बधाई दी। दीपक अग्रवाल तौला ने व्यापारियों के हित में किए गए कार्यों की जानकारी भी उनको दी।
सीएम के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि व्यापारियों के समक्ष किसी भी प्रकार की अड़चनें नहीं आने देंगे।
Advertisement
इस अवसर पर व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, सह संयोजक सुधीर खटाना, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक सौरभ चौधरी, प्रवीण सिंगला, व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य विजय लक्ष्मीचंद गुप्ता, व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक मामनचन्द अग्रवाल, राकेश गर्ग भी उपस्थित रहे।
Advertisement