मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में हरियाणा पुलिस, ताबड़तोड़ एनकाउंटर

05:00 AM Jan 12, 2025 IST

पंकज नागपाल/कुमार मुकेश/सुरेंद्र मेहता
हांसी, हिसार, यमुना नगर, 11 जनवरी
हरियाणा में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सख्ती के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में आ गयी है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर शुरू किए हैं। शनिवार को ही कई मुठभेड़ों में पुलिस ने संगीन अपराधों के आरोपियों को पकड़ा है। इनके पकड़े जाने से पुलिस को उम्मीद है कि कई मामलों का खुलासा होगा।
भिवानी के खरक गांव में करीब पांच दिन पूर्व फायरिंग कर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला करने के मामले में रोहतक एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम से शनिवार की रात को हिसार के चौधरीवास गांव में गोरछी रोड पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने से गोल्डी बराड़ गैंग का एक सदस्य घायल हो गया जबकि कार सवार तीन-चार अज्ञात आरोपी फरार हो गए। घायल आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल आरोपी की पहचान सोनीपत के खेवड़ा गांव निवासी यश के रूप में हुई है। पुलिस ने फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली है।
उधर, हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गोकुल धाम के समीप शनिवार सुबह पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोलियां लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में दाखिल कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ इंचार्ज एसआई रविकांत को सूचना मिली थी कि भैणी अमीरपुर निवासी साहिल के हत्यारोपी युवक गोकुल धाम सेक्टर-1 के पास खड़े हुए हैं और वहां से भागने की फिराक में हैं।

Advertisement

सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंची वहां 2 बदमाश आते दिखे। इसके बाद उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को सामने देख उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। इस बीच, यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ हुई, जिसमें मुलाना के रहने वाले गैंगस्टर को गोली लगी है। उसके एक अन्य साथी को भी मुठभेड़ के बाद काबू किया गया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों हरियाणा के सीएम ने पुलिस के आधा अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराध पर अंकुश के लिए सख्त कदम उठाने को कहा।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद आला अधिकारियों ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाये। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए भी नयी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इसीलिए नये सिरे से साइबर अपराध से लेकर अन्य तरह के क्राइम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement