मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम आवास का घेराव , पुलिस के साथ हाथापाई, हिरासत में लिए अध्यापक ने नहर में छलांग लगाई

04:05 AM Jun 30, 2025 IST
संगरूर के बबनपुर के निकट सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी। -निस

संगरूर, 29 जून (निस )

Advertisement

भर्ती प्रक्रिया पूरी करने और लंबित पदों पर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर आवास का घेराव करने पहुंचे बेरोजगार अध्यापक यूनियन के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे गुस्साए बेरोजगारों ने संगरूर-मलेरकोटला मुख्य मार्ग पर बबनपुर नहर पुल पर धरना देकर यातायात जाम कर दिया। बेरोजगारों ने करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रखी और हिरासत में लिए गए साथियों की रिहाई और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य मार्ग से धरना हटाने और यातायात शुरू करने का आदेश दिया, लेकिन बेरोजगार अध्यापक नहीं माने। इस दौरान पुलिस और बेरोजगारों के बीच हाथापाई हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक अध्यापक नहर में छलांग लगा दी, जिसे पुलिस ने तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया और सभी बेरोजगारों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को देर शाम तक अलग-अलग थानों में रखा। ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन 5994 के प्रदेशाध्यक्ष सुरिंदरपाल गुरदासपुर ने कहा कि सरकार ने 5994 में से सिर्फ 2670 की सूची जारी की है। उन्होंने मांग की कि सरकार 2994 बैकलॉग समेत नए पदों के भूतपूर्व सैनिकों और खिलाड़ियों के बचे पदों को अनारक्षित करे और बाकी अध्यापकों को स्कूलों में तैनात करे। सरकार उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी परीक्षाएं पास हो चुकी हैं, लेकिन नियुक्ति न होने से वे मानसिक रूप से परेशान हैं। यूनियन के प्रदेश प्रेस सचिव गुरप्रीत समा ने कहा कि मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। सरकार और पुलिस प्रशासन बेरोजगारों के संघर्ष को दबा नहीं सकता।

Advertisement
Advertisement