मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम आज करेंगे जिला के 30 गांव में बने इंडोर जिम का उद्घाटन

03:46 AM Jan 12, 2025 IST

कैथल, 11 जनवरी (हप्र) : उपायुक्त प्रीति ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 12 जनवरी को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम से जिले के 30 गांव में बने इंडोर जिम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। इन इंडोर जिम में विभिन्न प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं। इन सभी जिमों का निर्माण पंचायती राज विभाग की ओर से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। जिन गांवों में ये जिम बने हैं उनमें म्योली, खेड़ी मटरवा, चूहड़ माजरा, धेरडू, आहूं, फरल, पोबाला, सुल्तानिया, हरिगढ़ किंगन, सेगा, कुतुबपुर, गढ़ी पाड़ला, दयोहरा, खेड़ी शेरखां, जाम्बा, रसीना, हजवाना, मोहना, सिरसल, बधराना, हाबड़ी, डीग, रमाना रमानी, बाकल, बुच्ची, टयोंठा, बरसाना, सोंथा, सैर तथा पाबसर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिम में अच्छी क्वालिटी के उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने गांववासियों का आह्वान किया कि जिम में उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव करें और स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement