मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएमओ में खुल्लर ‘सुपर’, सभी िवभागों के ऊपर

05:00 AM Dec 05, 2024 IST

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 4 दिसंबर
हरियाणा के सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ही ‘सुपर बॉस’ हैं। वे ना केवल सीएमओ के ओवरआल इंचार्ज होंगे बल्कि अधिकांश अहम विभाग भी उनके अंडर रहेंगे। खुल्लर के पास 21 विभागों की जिम्मेदारी रहेगी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज के दो अहम विभाग बिजली व श्रम विभाग की ‘पावर’ भी सीएमओ में खुल्लर के पास ही रहेगी। बुधवार को सरकार ने सीएमओ के अधिकारियों के कामकाज का बंटवारा किया।
नायब सरकार में यह पहली बार हुआ है कि सीएमओ के कामकाज को व्यवस्थित करने के लिए इतना स्पष्ट बंटवारा किया गया है। नयी सरकार बनने के बाद सीएमओ का गठन पहले ही देरी से हुआ था। अब मुख्यमंत्री कार्यालय के कुल 7 अधिकारियों के बीच विभागीय जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सीएमओ में तीन आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

पीएससीएम के पास 9 विभागों के साथ सीएम घोषणाओं को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी

कृषि, पंचायत, चुनाव तथा महिला व बाल विकास विभाग देखेंगे साकेत कुमार
n उपप्रधान सचिव यशपाल के पास 7 विभागों के साथ सरस्वती हेरिटेज बोर्ड

Advertisement

Advertisement