रायपुररानी, 15 जनवरी (निस)उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने श्यामटू और रतेवाली गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए निर्देश दिए। श्यामटू के आंगनवाड़ी केंद्र की चार दिवारी और मरम्मत की मांग पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने रतेवाली गांव में पानी की निकासी के लिए श्यामटू तक नाले का निर्माण करवाने की योजना बनाई ताकि गांव की फसल को नुकसान से बचाया जा सके। उपायुक्त ने कनौली से श्यामटू रोड पर पोल्ट्री फार्म द्वारा सड़क पर पानी छोड़ने की शिकायत का संज्ञान लिया और क्षेत्रीय अधिकारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। उपायुक्त ने रतेवाली डिस्पेंसरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने रोगी रजिस्टर, दवाइयों का रिकॉर्ड, हाजिरी रजिस्टर सहित सभी दस्तावेजों की जांच की। सीएचओ की अनुपस्थिति पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।