For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीआरएसयू बनेगी स्वच्छता का रोल मॉडल

08:34 AM Jun 06, 2025 IST
सीआरएसयू बनेगी स्वच्छता का रोल मॉडल
Advertisement

जींद, 5 जून (हप्र)
जींद में सीआरएसयू परिसर को स्वच्छता के मामले में रोल मॉडल बनाया जाएगा। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. रामपाल सैनी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। यूनिवर्सिटी के वीसी के साथ स्वच्छता पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देना और छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस चर्चा में सुभाष चंद्र ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक कर उन्हें स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में कचरा, प्लास्टिक का उपयोग कम करने और जल संरक्षण जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए समाज के नामचीन व्यक्तियों मसलन खिलाड़ी, लोक कलाकार, पूर्व सैनिक आदि का सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है। वीसी डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने ग्रीन कैंपस-क्लीन कैंपस योजना के तहत विभागों में साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा करने की योजना बनाई है। समीक्षा के आधार पर विभागों को रेटिंग दी जाएगी। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो इसे लेकर विभागों की ओर से किए गए प्रयास को रेटिंग देगी। बेहतर रेटिंग हासिल करने वाले विभाग पुरस्कृत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर को हरा-भरा करने के साथ ही सफाई को लेकर कार्ययोजना तैयार की है, जिसके मुताबिक परिसर को प्लास्टिक-फ्री किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement