मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआईए टीम ने दो तस्करों को काबू कर 36.67 ग्राम हेरोइन बरामद की

04:34 AM Apr 29, 2025 IST
टोहाना के गांव जमालपुर शेखां के पास हेरोइन सहित काबू किए गए दोनों युवक। -निस
टोहाना 28 अप्रैल (निस)

Advertisement

सीआईए पुलिस टीम ने जमालपुर शेखां से दो युवकों को 36.67 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है जिनकी पहचान बलजीत सिंह व अनिल कुमार निवासी अकांवाली के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त दौरान जमालपुर शेखां पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेरोइन बेचने का काम करतें है और आज भारी मात्रा में नशा तस्करी करने वाले है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो कुछ ही समय मे दो युवक मोटरसाइकिल पर आए जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 36.67 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news