For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीआईएसएफ के हवाले हो भाखड़ा-नंगल डैम परियोजना : सुरजेवाला

04:21 AM May 05, 2025 IST
सीआईएसएफ के हवाले हो भाखड़ा नंगल डैम परियोजना   सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला। -फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 4 मई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पानी के मुद्दे पर हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों पर नूराकुश्ती और राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में संविधान की धारा-257 के तहत पंजाब को आदेश जारी करके हरियाणा को पानी दिलवाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने भाखड़ा-नंगल डैम परियोजना को सीआईएसएफ के हवाले किए जाने की मांग की है।

Advertisement

सुरजेवाला रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा भयंकर जल संकट से त्राहिमाम है। भाखड़ा का पानी 8,500 क्यूसिक से घटाकर चार हजार क्यूसिक कर दिया है। प्रदेश के 215 जलघर पूरी तरह सूख चुके हैं और नौ जिलों - कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, दादरी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में गंभीर जल संकट है। गर्मी में गांव के तालाब सूख गए हैं और मवेशी प्यासे मरने की कगार पर खड़े हैं।

रणदीप ने कहा कि पूरे प्रदेश में टैंकर माफिया हावी है और एक हजार रुपया प्रति टैंकर के हिसाब से वसूली हो रही है। 15 मई से पहले कपास की फसल-नरमा की बिजाई होनी चाहिए। विशेषतया हरियाणा के ‘कॉटन बाउल’ - सिरसा, हिसार व फतेहाबाद मे किसानों की समस्या बढ़ गई है। यहां पांच लाख हेक्टयेर से अधिक भूमि में नरमा की बुआई होती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि गंभीर जल संकट के बीच दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री - नायब सिंह सैनी व भगवंत मान केवल बयानबाजी और एक-दूसरे को ‘लव लेटर’ लिखने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि बीबीएमबी केंद्र सरकार की परियोजना है और इसका नियंत्रण केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के पास है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को हरियाणा के जल संकट को दूर करवाने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement

‘सीएम मान के सिर पर सत्ता का नशा’
सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सिर पर सत्ता का नशा चढ़कर बोल रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार का रवैया और भी हैरान करने वाला है। केंद्र सरकार दोनों राज्यों के बीच हुए विवाद के बीच कोई रुचि नहीं ले रही। आज जब ठोस फैसला लेने की जरूरत है तो केवल बैठकें करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement