मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआईएसएफ की ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन का समापन

05:09 AM Apr 03, 2025 IST
यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट की सीआईएसएफ इकाई के जवान कार्यक्रम में भाग लेते हुए। -हप्र

यमुनानगर, 2 अप्रैल (हप्र)
सीआईएसएफ इकाई एसजेवीएनएल झाकड़ी द्वारा आयोजित सुरक्षित तट, समृद्ध भारत विषय पर आधारित ऐतिहासिक पहल ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन का समापन सोमवार को कन्याकुमारी में हुआ, जिसमें यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट की सीआईएसएफ इकाई के जवानों ने भी हिस्सा लिया। समापन समारोह में सीआईएसएफ के महानिदेशक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों की भारी भीड़ ने सीआईएसएफ के साइकिल चालकों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

Advertisement

थर्मल पावर प्लांट के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट टिक्कम सिंह चौहान ने बताया कि यह भव्य कार्यक्रम विवेकानंद रॉक मेमोरियल और तमिल संत एवं दार्शनिक थिरुवल्लुवर की मूर्ति के निकट आयोजित किया गया। इस साइक्लोथॉन को 7 मार्च, 2025 को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, अमित शाह द्वारा राजदित्य चोल सीआईएसएफएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, तक्कोलम, रानीपेट जिला, तमिलनाडु से वर्चुअल रूप से झंडी दिखाकर शुरू किया गया था।

इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में 125 समर्पित सीआईएसएफ साइकिल चालक, जिनमें 14 महिला बल सदस्य भी शामिल थीं, ने भाग लिया। इन साइकिल चालकों ने कुल 6,553 किमी की दूरी तय की। यात्रा 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से होकर 25 दिनों तक चली।

Advertisement

Advertisement