सीआईएसएफ की ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन का समापन
यमुनानगर, 2 अप्रैल (हप्र)
सीआईएसएफ इकाई एसजेवीएनएल झाकड़ी द्वारा आयोजित सुरक्षित तट, समृद्ध भारत विषय पर आधारित ऐतिहासिक पहल ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन का समापन सोमवार को कन्याकुमारी में हुआ, जिसमें यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट की सीआईएसएफ इकाई के जवानों ने भी हिस्सा लिया। समापन समारोह में सीआईएसएफ के महानिदेशक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों की भारी भीड़ ने सीआईएसएफ के साइकिल चालकों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
थर्मल पावर प्लांट के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट टिक्कम सिंह चौहान ने बताया कि यह भव्य कार्यक्रम विवेकानंद रॉक मेमोरियल और तमिल संत एवं दार्शनिक थिरुवल्लुवर की मूर्ति के निकट आयोजित किया गया। इस साइक्लोथॉन को 7 मार्च, 2025 को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, अमित शाह द्वारा राजदित्य चोल सीआईएसएफएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, तक्कोलम, रानीपेट जिला, तमिलनाडु से वर्चुअल रूप से झंडी दिखाकर शुरू किया गया था।
इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में 125 समर्पित सीआईएसएफ साइकिल चालक, जिनमें 14 महिला बल सदस्य भी शामिल थीं, ने भाग लिया। इन साइकिल चालकों ने कुल 6,553 किमी की दूरी तय की। यात्रा 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से होकर 25 दिनों तक चली।