For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिरसा : रानियां विधानसभा सीट के 9 बूथों की होगी दोबारा काउंटिंग

05:07 AM Jan 08, 2025 IST
सिरसा   रानियां विधानसभा सीट के 9 बूथों की होगी दोबारा काउंटिंग
Advertisement

रानियां (ऐलनाबाद), 7 जनवरी (निस)
हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां विधानसभा सीट के 9 बूथों की दोबारा मतगणना होगी। अक्तूबर, 2024 में संपन्न हुए प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों की बहुत कम अंतर से पराजय होने पर उन्होंने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत करके नए सिरे से गिनती करवाने की अपील की। इसी श्रेणी में सिरसा के रानियां विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज ने रानियां हलके के कई बूथों की दोबारा से गिनती करवाने की अपील को स्वीकार करते हुए कुछ बूथों की ईवीएम की दोबारा गिनती होगी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में रानियां हलके में कड़े मुकाबले में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने जीत हासिल की थी। इसके मुकाबले में दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र रहे, जिनका अंतर 4191 वोटों का रहा। कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बूथों के वोटों की आशंका को मध्यनजर रखते हुए ईवीएम की दोबारा जांच करवाने की मांग की थी, जिसके लिए बकायदा निर्धारित फीस भी जमा करवाई गई। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि कुछ ही दिनों में रानियां हलके के 9 बूथों की दोबारा काउंटिंग की जाएगी हालांकि कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनावी रिट पेटीशिन दाखिल की हुई है कि विधानसभा के इस चुनावों में गड़बड़ी हुई है, इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर की गई है।
बता दें कि अक्तूबर में हुए विधानसभा के चुनावों में रानियां हलके से इनेलो व कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज का कड़ा मुकाबला हुआ इसमें इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला विजयी रहे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज व तीसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला रहे चौथे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी शीशपाल कंबोज रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement