For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिरसा में ट्रैफिक चालानों के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल

05:51 AM Jul 09, 2025 IST
सिरसा में ट्रैफिक चालानों के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल
सिरसा में एसपी कार्यालय के आगे विरोध जताते कांग्रेस नेता। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 8 जुलाई (हप्र)
शहर में ट्रैफिक चालान को लेकर आमजन की बढ़ती परेशानियों पर अब कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आता देख पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, ज्ञापन लेने भी कोई नहीं आया। कांग्रेस नेताओं की ओर से बार-बार पुलिस अधीक्षक को समय भी दिया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने आकर ज्ञापन लेने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन को जला दिया।

Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी मनमाने तरीके से चालान काट रहे हैं। केवल मासिक टारगेट पूरा करने के चक्कर में जनता को अनावश्यक रूप से रोका-टोका जा रहा है, जिससे उन्हें मानसिक व आर्थिक नुकसान हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि लोगों को राहत दी जाए और बिना वजह चालान काटने की इस प्रक्रिया पर तुरंत विराम लगाया जाए।

इस मौके पर वीरभान मेहता, राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया, सुमित बैनीवाल, सुभाष जोधपुरिया, आनंद बियानी, हीरालाल शर्मा, मोहित शर्मा, रतन गेदर इत्यादि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement