For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिरसा : बैठक में शराब पीकर पहुंचा जेबीटी टीचर, सस्पेंड; केस दर्ज

05:53 AM Dec 29, 2024 IST
सिरसा   बैठक में शराब पीकर पहुंचा जेबीटी टीचर  सस्पेंड  केस दर्ज
Advertisement

बड़ागुढ़ा, 28 दिसंबर (निस)
क्षेत्र के गांव सुखचैन के सरकारी स्कूल में आयोजित बैठक में जेबीटी टीचर द्वारा कथित नशे की हालत में पहुंचने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने टीचर के खिलाफ विभाग के उच्चाधिकारियों व बड़ागुढ़ा थाना को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का मेडिकल करवाया तो उसमें टीचर द्वारा शराब पीकर आने की पुष्टि हुई। बड़ागुढ़ा पुलिस ने बीईओ की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल गांव सुखचैन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक स्तर के अध्यापकों की कलस्टर लेवल की मासिक बैठक रखी हुई थी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा निदीपा भी इस बैठक में पहुंची हुई थी। बैठक में कुरंगावाली के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का जेबीटी टीचर कुलविन्द्र सिंह कथित तौर पर शराब के नशे में पहुंचा। इस दौरान बीईओ ने जब टीचर कुलविन्द्र सिंह की हालत देखकर उनसे पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फिर बीईओ ने इस बारे विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी टीचर का मेडिकल करवाया जांच में पुष्टि हुई कि टीचर ने शराब पी रखी है। बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व भी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते समय उक्त टीचर ऐसी ही हालत में था। इसके बाद ग्राम सरपंच को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया था। बताया जाता है कि उक्त अध्यापक का विद्यालय में शराब पीकर आना लगभग हर रोज का ही कार्य था। उसकी इस हरकत की वजह से विद्यालय स्टाफ भी परेशान था।

Advertisement

कोट...

सुखचैन के विद्यालय में कलस्टर लेवल की बैठक थी। जिसमें कुरंगावाली स्कूल का जेबीटी टीचर कुलविन्द्र सिंह शराब पीकर पहुंचा था। आरोपी का मेडिकल करवाया गया जिसमें इसकी पुष्टि हुई। उक्त टीचर बारे उनके पास कई बार शिकायतें आई थी। आरोपी को सस्पेंड करने के साथ-साथ उसके खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।
-मनीष निदीपा, खंड शिक्षा अधिकारी (बड़ागुढ़ा)

कोट...

बीईओ की शिकायत के बाद पुलिस विद्यालय में पहुंची। टीचर का मौके पर मेडिकल करवाया गया जिसमें पुष्टि हुई कि उसने शराब का सेवन कर रखा है। जिसके बाद आरोपी टीचर कुलविन्द्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को बेल पर छोड़ दिया।
-राजेश कुमार, थाना प्रभारी (बड़ागुढ़ा)

Advertisement

Advertisement
Advertisement