सिरसा नप चुनाव में बड़ा खेला... हलोपा ‘कमल’ की शरण में, कांग्रेस पर भारी ‘गोकुल’
आनंंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 17 फरवरी
सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन व पार्षद पदों का चुनाव राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। विधानसभा व लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के जीतने के बाद भाजपा का निशाना अब चेयरमैन पद पर है। इसलिए उसने अपने साथी पूर्व विधायक गोपाल कांडा समर्थित पार्षदों को कमल के फूल का चिन्ह देकर मैदान में उतारा है। कांग्रेस को इस चुनाव में तगड़ी भीतरघात का खतरा है, इसलिए सारा दारोमदार विधायक गोकुल सेतिया के कंधों पर डाल दिया है। गोकुल सेतिया समर्थित जसविंदर कौर को चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया गया है और उन्हीं की पसंद के उम्मीदवार को पार्टी ने समर्थन दिया है। हालांकि कांग्रेस केवल चेयरमैन का चुनाव पार्टी के चिन्ह पर लड़ रही है, जबकि पार्षद चुनाव बिना सिंबल के लड़े जा रहे हैं। चुनाव में इनेलो, जेजेपी व आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
नामांकन के वक्त कांग्रेसी नेताओं ने बनाई दूरी
सोमवार को नामांकन जमा करवाने पहुंची कांग्रेस उम्मीदवार जसविंदर कौर के साथ विधायक गोकुल सेतिया व उनके समर्थक ही दिखाई दिये। उनके अलावा सिरसा के अधिकतर कांग्रेसी दिग्गज नदारद रहे। भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने तो ये भी कह दिया कि सिरसा में कांग्रेस शून्य है। यहां जो उम्मीदवार पार्टी ने उतारे हैं, उनके बैनरों में किसी बड़े कांग्रेसी नेता की फोटो ही नहीं है। बस गोकुल सेतिया के नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा, उनकी मां सुनीता सेतिया, पिता राहुल सेतिया व खुद की फोटो है।
विधायक गोकुल बोले - सिरसा में भ्रष्टाचार के लिए कौन जिम्मेवार, सब जानते हैं
विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा में पिछले 10 साल से विकास नहीं हुआ। यहां नेताओं व अधिकारियों ने मिलकर खूब भ्रष्टाचार किया। इनमें एक अधिकारी तो कांग्रेस से भी जुड़ा है। विधायक ने दावा किया कि उनके 100 दिनों के कार्यकाल में जनता ने ट्रेलर देख लिया है। जनता के आशीर्वाद से चेयरमैन चुनाव जीतने पर पूरी पिक्चर देखने को मिलेगी। गोकुल ने कहा कि सीएम सैनी अच्छा काम करते हैं, इसलिए वे उनके कामों की सराहना करते हैं।
गंगवा ने कसा तंज, बोेले- ईवीएम नहीं कांग्रेसियों के कारनामे खराब
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पार्टी ने जिस भी कार्यकर्ता को टिकट दिया है, वह जीतने में सक्षम है। पूरे प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में हैं। भाजपा प्रत्याशी कमल के फूल के निशान पर लड़ रहे हैं। कांग्रेस द्वारा ईवीएम से चुनाव करवाए जाने के प्रश्न पर गंगवा ने कहा कि चुनाव के बाद ये कहेंगे कि ईवीएम खराब है। खराब ईवीएम नहीं हैं, इनके कारनामे हैं। भाजपा की सरकार बनने से पहले 10 साल हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार रही, उन्होंने हर वर्ग के साथ धोखा किया। युवाओं की नौकरियां बेचने का काम किया। किसानों की जमीनें हड़पीं। गरीब लोगों पर इतने अत्याचार हुए कि उन्हें प्लायन करना पड़ा।
बराला ने बोेले- सीएम से सार्वजनिक मंचों पर मिलते हैं कांग्रेसी विधायक
राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि हर तरफ भाजपा का परचम है। सिरसा समेत कई विधानसभाओं के कांग्रेस पार्टी के विधायक भाजपा के कार्यक्रमों में आते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में सार्वजनिक मंचों पर न केवल मिलते हैं, बल्कि नायब सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार की तारीफ भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जब जीतकर सभी ने आना भाजपा के मंच पर ही है तो क्यों न भाजपा प्रत्याशी को ही जीताने का काम करें और ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ मिलकर काम करें। बराला ने कहा कि हरियाणा की जनता बहुत स्याणी है। सिरसा की जनता का अपूर्व समर्थन भाजपा को मिलेगा।