मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिरमौर में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

04:16 AM Apr 20, 2025 IST

नाहन, 19 अप्रैल (निस)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की लानाचेता पंचायत के कन्हारी गांव में सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (34) पुत्र यशवंत सिंह निवासी गांव कन्हारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार अपने कुछ साथियों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहा था।

Advertisement

रास्ते में प्रदीप ने अपने साथियों को कुछ दूरी पहले ही उतार दिया था। इसके बाद वह अकेले अपने घर कन्हारी के लिए रवाना हुआ। इसी बीच अगले मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए प्रदीप को खाई से बाहर निकाला, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी। उधर, संगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। तहसीलदार नौहराधार ने मृतक के परिवार को 20 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की है।

Advertisement
Advertisement