For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिरमौर के चूड़धार में पंचकूला का युवक लापता , दूसरा रेस्क्यू

04:21 AM Mar 01, 2025 IST
सिरमौर के चूड़धार में पंचकूला का युवक लापता   दूसरा रेस्क्यू
Advertisement
नाहन, 28 फरवरी (निस)
Advertisement

जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में हरियाणा के पंचकूला का एक युवक लापता हो गया है। जबकि, दूसरे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। लापता युवक की तलाश में पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें चूड़धार के जंगलों में जुटी हैं। शुक्रवार को सर्च आपरेशन के दौरान युवक का सुराग न लग पाने के चलते प्रशासन ने एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी। देर शाम तक शिमला से सात सदस्यीय टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर 34 वर्षीय विक्रम कंबोज पुत्र बलदेव राज हाउस नंबर 136, सेक्टर 12, पंचकूला और उसका दोस्त 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी हाउस नंबर 1320, सेक्टर 15, पंचकूला (हरियाणा) सिरमौर की चूड़धार चोटी के लिए नौहराधार के रास्ते से एक साथ रवाना हुए थे, लेकिन अक्षय चूड़धार के जंगल में रास्ता भटक गया। जबकि, उसका साथी विक्रम चूड़धार चोटी पर पहुंच गया। यहां मंदिर पहुंचने पर विक्रम ने बताया कि उसका साथी रास्ते में लापता हो गया है। लिहाजा, चौपाल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने चूड़धार मंदिर से विक्रम को रेस्क्यू कर चौपाल पहुंचाया। जबकि, लापता अक्षय साहनी की तलाश जारी है। चूड़धार चोटी पर पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके चलते रेस्क्यू अभियान में टीमों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। बता दें कि प्रशासन की रोक के बावजूद कई पर्यटक गुपचुप तरीके से चूड़धार पहुंच रहे हैं। जबकि, यात्रा पर 13 अप्रैल तक रोक लगी है। इसके बावजूद नौहराधार के रास्ते से पर्यटक जान जोखिम में डालकर चोटी पर पहुंच रहे हैं। उधर, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि चूड़धार के जंगल में लापता पर्यटक की तलाश के लिए शिमला से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है। सर्च आपरेशन जारी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement