संगरूर, 10 जनवरी (निस)मानसा की कोर्ट में आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में एक महत्वपूर्ण सुनवाई होनी थी, जिसमें गायक के पिता बलकौर सिंह को गवाही देनी थी। हालांकि, वे किसी कारणवश कोर्ट में पेश नहीं हो सके। मामले के वकील एडवोकेट ने बताया कि मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। कोर्ट ने बलकौर सिंह को अगली सुनवाई के लिए 7 फरवरी की तारीख दी है। इस मामले में अब तक महत्वपूर्ण गवाहियां दर्ज की जा चुकी हैं। 29 मई 2022 को हुई घटना के समय मूसेवाला के साथ थार गाड़ी में मौजूद उनके दोनों साथी गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह पहले ही अपनी गवाही दे चुके हैं। इन गवाहों ने घटना के दौरान मौजूद गाड़ियों और हमलावरों की पहचान की पुष्टि की है। आरोपियों की अगली पेशी 17 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।