मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिटिंग जज से हो एमबीबीएस परीक्षा घोटाले की जांच : सैलजा

05:03 AM Feb 22, 2025 IST
चंडीगढ़, 21 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने पीजीआई रोहतक में हुए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से यह स्पष्ट हो गया है कि लंबे समय से पर्ची-खर्ची के माध्यम से नकली डॉक्टर तैयार किए जा रहे हैं। ये नकली डॉक्टर आज लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सैलजा ने सरकार से सवाल किया कि इस घोटाले में शामिल लोगों और नकली डॉक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है और इसके बारे में सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

सैलजा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 11 वर्षों में 50 से अधिक पेपर लीक घटनाएं हुईं, लेकिन इनमें से कोई भी जांच पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने एमबीबीएस परीक्षा घोटाले की सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की। सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती है, जबकि उसके कार्यकाल में अरबों रुपये के घोटाले हुए हैं, जिनका खुलासा भी हुआ है। इस सरकार में नीचे से ऊपर तक पैसों का ही बोलबाला है।

Advertisement

 

 

Advertisement