मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिग्नस हॉस्पिटल ने छबील लगाकर बुझाई राहगीरों की प्यास

05:10 AM Jun 06, 2025 IST
कैथल में छबील लगाकर पानी पिलाते अस्पताल स्टाफ सदस्य।-हप्र

कैथल, 5 जून (हप्र)
सिग्नस हॉस्पिटल और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. जसजीत सिंह की टीम द्वारा मीठे ठंडे पानी की छबील लगाई गई। अस्पताल के स्टाफ सदस्यों ने राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर उन्हें गर्मी से राहत दिलाई। स्टाफ सदस्यों ने बताया कि डॉ. जसजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा स्वास्थ सेवा के साथ ठंडे और मीठे पानी की सेवा देने का भी निर्णय लिए गया, जिसमें हॉस्पिटल के बाहर दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर सुबह से शाम तक राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाया गया। इस मौके पर मार्केटिंग हैड मोहित शर्मा, सागर गुलाटी आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement