For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिगरेट के कार्टन पर अंगूठे का निशान, 48 साल बाद हत्यारोपी की पहचान

05:53 AM May 15, 2025 IST
सिगरेट के कार्टन पर अंगूठे का निशान  48 साल बाद हत्यारोपी की पहचान
Advertisement

सैन जोस (अमेरिका), 14 मई (एजेंसी)
कैलिफोर्निया की एक युवती की गला घोंटकर हत्या करने के लगभग 48 साल पुराने मामले में सिगरेट के कार्टन पर मिले अंगूठे के निशान ने पुलिस को बड़ी कामयाबी दिलाई और आरोपी तक पहुंचा दिया। सांता क्लारा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार जेनेट राल्स्टन की मौत के सिलसिले में ओहायो के जेफरसन में विली यूजेने सिम्स को गिरफ्तार किया गया है। सिम्स पर हत्या का आरोप है और कैलिफोर्निया भेजे जाने से पहले उसे एस्टाबुला काउंटी अदालत में पेश किया गया। सांता क्लारा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार एक फरवरी, 1977 को एक बार के पास आवासीय परिसर की पार्किंग में खड़ी कार की पिछली सीट पर राल्स्टन का शव बरामद किया गया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार शर्ट से गला घोंटकर राल्स्टन की हत्या की गई थी और साक्ष्यों से पता चला कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस ने दोस्तों और अन्य गवाहों से पूछताछ की और संदिग्ध का स्केच बनाया, लेकिन जांच ठंडी पड़ गई। अभियोजकों ने कहा कि पिछले दिनों कानून प्रवर्तन एजेंसी ने एफबीआई की उन्नत प्रणाली के माध्यम से प्रिंट निकलवाया तो राल्स्टन की कार में सिगरेट के डिब्बे पर मिला अंगूठे का निशान सिम्स से मेल खा गया। इस साल की शुरुआत में पुलिस अधिकारी सिम्स के ‘डीएनए’ के नमूने एकत्र करने के लिए ओहायो गए थे। अभियोजकों का कहना है कि यह (सिम्स के डीएनए) राल्स्टन के नाखूनों और उसका गला घोंटने के लिए इस्तेमाल की गई शर्ट पर पाए गए डीएनए से मेल खाता है। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने सिम्स को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement