मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिख विरोधी दंगे मुकदमों पर स्टेटस रिपोर्ट तलब

05:00 AM Dec 21, 2024 IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मुकदमों की मौजूदा स्थिति पर दो सप्ताह के भीतर नयी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने शुक्रवार को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी को हलफनामा दायर करने को कहा। इसके साथ ही मामले में याचिकाकर्ताओं को विस्तृत आपत्तियां दायर करने की अनुमति भी दी। सुनवाई के दौरान भाटी ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा गठित एसआईटी की सिफारिशों को लागू किया गया है।

Advertisement

Advertisement