मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिंधु जल संधि बहाल नहीं करेगा भारत

05:00 AM Jun 22, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 21 जून
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को पाकिस्तान के साथ कभी बहाल नहीं करेगा और पड़ोसी देश में बहने वाले पानी को आंतरिक उपयोग के लिए मोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बहने वाले पानी को हम एक नहर बनाकर राजस्थान ले जाएंगे। पाकिस्तान को वह पानी नहीं मिलेगा, जो उसे अनुचित तरीके से मिल रहा है।
शनिवार को एक अंग्रेजी दैनिक को दिये इंटरव्यू में शाह की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘इस तरह का आचरण एक लापरवाह और खतरनाक मिसाल स्थापित करता है।’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इस जल संधि को स्थगित कर दिया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘सिंधु जल संधि कोई राजनीतिक व्यवस्था नहीं है, बल्कि एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है, जिसमें एकतरफा कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है। संधि को स्थगित रखने की भारत की अवैध घोषणा अंतर्राष्ट्रीय कानून, संधि के प्रावधानों और अंतर-राज्यीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले मौलिक सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन है। राजनीतिक उद्देश्यों के लिए पानी काे हथियार बनाना गैर-जिम्मेदाराना है।’

Advertisement

Advertisement