For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिंघाना गांव में हेल्थ सब सेंटर की घोषणा अब भी अधूरी

04:12 AM Feb 18, 2025 IST
सिंघाना गांव में हेल्थ सब सेंटर की घोषणा अब भी अधूरी
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 17 फरवरी
पूर्व सांसद रमेश कौशिक द्वारा अपने पहले सांसद काल में गोद लिए गए जींद जिले के सिंघाना गांव में आज तक दूसरा हेल्थ सब सेंटर नहीं बन पाया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग इसके लिए 7 साल पहले अपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेज चुका है। जींद के एडीसी कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में अब स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, तो स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अभी तक मामला सरकार के पास लंबित है।
रमेश कौशिक साल 2014 में पहली बार सोनीपत से भाजपा टिकट पर सांसद चुने गए थे। उन्होंने साल 2016 में जींद जिले के सिंघाना गांव को विकास के लिए गोद लिया था। तब रमेश कौशिक ने इस गांव में पीएचसी या हेल्थ सब सेंटर खुलवाने के लिए कहा था। स्वास्थ्य विभाग ने सिंघाना गांव में पीएचसी को मंजूरी देने से यह कहकर मना कर दिया था कि सिंघाना से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित मुआना गांव में पहले से ही सीएचसी है, इसलिए सिंघाना में पीएचसी नहीं खोली जा सकती, लेकिन 5000 से ज्यादा की आबादी पर सिंघाना में दूसरा हेल्थ सब सेंटर बनाया जा सकता है, जिसके लिए सिंघाना के साथ लगते छापर गांव की आबादी को शामिल किया गया था। इसके बाद सिंघाना गांव में दूसरा हेल्थ सब सेंटर बनाने का केस जींद के स्वास्थ्य विभाग ने पंचकूला स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को भेजा था।

Advertisement

7 साल बीतने के बाद भी नहीं बना हेल्थ सब सेंटर
जींद जिले के जिस सिंघाना गांव में रमेश कौशिक ने सांसद रहते दूसरा हेल्थ सब सेंटर बनाए जाने को मंजूरी दी थी, वह हेल्थ सब सेंटर 7 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया है। 15 नवंबर 2018 को जींद के स्वास्थ्य विभाग ने अपने मुख्यालय को सिंघाना में दूसरा हेल्थ सब सेंटर खोले जाने की फिजीबिलिटी रिपोर्ट भेज दी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि आबादी के नॉर्म सिंघाना में दूसरा हेल्थ सब सेंटर पूरे करता है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से सिंघाना में दूसरे हेल्थ सब सेंटर को मंजूरी नहीं मिली। 16 सितंबर 2021 को स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने जींद के सिविल सर्जन दफ्तर को बताया कि सिंघाना में दूसरे हेल्थ सब सेंटर को मंजूरी दिए जाने का मामला सरकार को भेजा गया है।

दो कार्यकाल हुए पूरे, मगर नहीं बना हेल्थ सब सेंटर
रमेश कौशिक 2014 से 2019 और 2019 से 2024 तक लोकसभा सांसद के अपने दो कार्यकाल पूरे कर गए, लेकिन उन द्वारा गोद लिए गए सिंघाना गांव में दूसरा हेल्थ सब सेंटर नहीं बन पाया। जींद के एडीसी कार्यालय ने जींद के स्वास्थ्य विभाग से सिंघाना गांव में दूसरे हेल्थ सब सेंटर की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, क्योंकि सांसद द्वारा गोद लिए गए गांव में सांसद की विकास घोषणाओं की मॉनिटरिंग एडीसी कार्यालय करता है। एडीसी कार्यालय के पत्र के जवाब में जींद के सिविल सर्जन कार्यालय कार्यालय ने कहा है कि मामला सरकार के पास पेंडिंग है, और सिंघाना में हेल्थ सब सेंटर का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने कहा कि एडीसी कार्यालय को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट भेज दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement