सोनीपत, 23 फरवरी (हप्र)भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही सिंगापुर की तर्ज पर सोनीपत शहर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा के निकाय चुनावों में भी कांग्रेस का सूपड़ा हो जाएगा। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ रविवार शाम सेक्टर-23 में भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उनकी मेहनत जनता के समर्थन से सोनीपत मेयर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होगी। इसके लिए ही भाजपा ने पार्टी के अनुभवी, कर्मठ, जुझारू व अनुभवी नेता राजीव जैन को मैदान में उतारा है ताकि मेयर बनते ही वह तेजी से सोनीपत के नगर निगम क्षेत्र का विकास करवा सकें।भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बूते ही भाजपा इस मुकाम पर पहुंची और हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियों को ब्योरा देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की दिशा में काम करें। मौके पर विधायक निखिल मदान, विधायक देवेंद्र कादियान, डॉ. ओमप्रकाश आत्रेय, माईराम कौशिक समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।