अम्बाला शहर, 28 जनवरी (हप्र)एसए जैन कॉलेज अम्बाला शहर में कॉलेज के पंजाबी विभाग की पूर्व अध्यक्षा डॉ. पालकौर को साहित्य अकादमी पुरस्कार-2024 मिलने पर उनके सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राजिंदर जैन, सचिव हितेश जैन, वित्तसचिव सूर्यकांत जैन, संयुक्त सचिव राजीव जैन उपस्थित रहे।कॉलेज प्राचार्या डॉ. आभा बंसल और प्रबंधक समिति द्वारा पॉलकौर का अभिनंदन किया गया। उन्होंने डा. पॉलकौर के साथ कॉलेज के समय की स्मृतियों को संजोया। राजीव जैन ने पॉलकौर का स्वागत करते हुए कहा कि साहित्य के क्षेत्र में आप बुलंदियों को हासिल करें। डॉ. पॉलकौर ने कॉलेज में व्यतीत किए 30 वर्षों को याद किया। कॉलेज स्टाफ के सदस्यों डॉ. कविता सिंगला, सुरेश ढांडा, राजेश चौहान, सेवानिवृत्त प्रो. निर्मल सचदेवा, सेवानिवृत्त प्रो. संतोष गुप्ता, सेवानिवृत्त प्रो. कमलेश आहूजा ने पॉलकौर के सानिध्य में किए गए कार्य एवं उनकी साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।