For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सावन में त्रिवेणी लगाने से बढ़ जाती है भगवान शिव की कृपा'

06:00 AM Jul 02, 2025 IST
 सावन में त्रिवेणी लगाने से बढ़ जाती है भगवान शिव की कृपा
भिवानी में त्रिवेणी रोपित करते त्रिवेणी बाबा व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र)

Advertisement

हरिद्वार कांवड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है, यहां से भक्तगण गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को जाते हैं। कांवड़ यात्रा का महत्व भगवान शिव को प्रसन्न करने और पुण्य कमाने से जुड़ा है। त्रिवेणी में साक्षात भगवान शिव का वास होता है। यह बात त्रिवेणी बाबा स्थानीय महम रोड पर त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। उन्हाेंने कहा कि सावन माह में कांवड़ लाने के साथ-साथ त्रिवेणी का रोपण किया जाए तो भगवान शिव की कृपा 100 गुणा अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि शिव भक्त कांवड़िये त्रिवेणी का रोपण कांवड़ यात्रा के प्रारंभ अथवा कांवड़ चढ़ाने के समय किसी भी समय कर सकते हैं। पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि सावन माह में कोई श्रद्धालु यदि त्रिवेणी लगाना चाहते तो वह नि:शुल्क त्रिवेणी उपलब्ध करवा देंगे, जिसकी एकमात्र यही शर्त होगी कि वो त्रिवेणी रोपित कर उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement