मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सावन के पहले सोमवार पर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी छोटी काशी

04:05 AM Jul 15, 2025 IST
भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर धाम में जलाभिषेक करते हुए श्रद्धालुगण। -हप्र 
भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)श्रावण माह के पहले सोमवार पर छोटी काशी के नाम से मशहूर भिवानी के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा देश की सुख-समृद्धि की कामना की। भिवानी में छोटे-बड़े 400 से अधिक मंदिर हैं। सभी मंदिरों में सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई।

Advertisement

इस अवसर पर सन्त-महात्माओं, पुजारियों व व्रतधारियों ने शिवलिंग पर गंगाजल व बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। उधर स्थानीय जोगीवाला शिव मंदिर धाम स्थित शिवालय में भी शिवलिंग पर गंगाजल अभिषेक किया गया। जोगीवाला शिव मंदिर धाम के शिव सरोवर में महंत वेदनाथ महाराज ने गौमुख, गंगोत्री और हर की पौड़ी गंगा नदी सहित अनेकतीर्थ से लाया गया जल विसर्जन कर आचमन व जल तैयार किया है, ताकि सरोवर से जल लेकर जोगीवाला शिव मंदिर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा सके।

वहीं, महंत वेदनाथ महाराज के द्वारा मंदिर में चार पहर की पूजा अर्चना शुरू की गई है, जोकि हर सोमवार व शिवरात्रि तक जारी रहेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रावण माह में भोले सौम्य हो जाते हैं। इसलिए सोमवार के दिन की पूजा को अति महत्व माना जाता है। भोलेनाथ सौम्य एवं आदि अनादि हैं, जिनकी चार पहर की पूजा करने से फल मिलता है ।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भोलेनाथ गंगाजल से अधिक खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि यह माह चारों तरफ प्रकृति का सौंदर्य भी बढाता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधा लगाकर श्रावण माह के सौंदर्य को और अधिक बढ़ाना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news