मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

04:14 AM Jul 15, 2025 IST
जगाधरी के अमादलपुर स्थित स्वरूपेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शंकर का जलाभिषेक करते भक्तगण। -हप्र

जगाधरी, 14 जुलाई (हप्र)
सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, बेल पत्र,शहद, तिल, फल, गंगाजल से भोले बाबा का जलाभिषेक कर मंगल की कामना की। प्राचीन गौरी शंकर मंदिर, स्वयंभू शिव मंदिर भठली, पातालेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव पीठ दयालगढ़, स्वरूपेश्वर महादेव मंदिर अमादलपुर, श्री चतुर्भुज मंदिर, शिव मंदिर बूड़िया, शिव मंदिर मखौर में सुबह ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। यहां पर दोपहर बाद तक जलाभिषेक करने वालों की लाइन लगी रही। दिनभर बोल बम के जयकारे गूंजते रहे।
यमुनानगर (हप्र) : सरोजिनी कालोनी में स्थित मंदिर जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग और पारे का शिवलिंग है। श्रद्धालु सुबह सवेरे ही से ही यहां आना शुरू हो चुके थे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-17 स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
सिरसा (हप्र) : शहर के शिवालयों में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। सालासर धाम मंदिर, शिवपुरी, बाबा तारा कुटिया, सरसाईनाथ मंदिर, प्राचीन शनि धाम में श्रद्धालु पहुंचे। बाबैन (निस) : शिवालय मंदिर में प्राचीन शिव मंदिर के कपाट सुबह साढ़े चार बजे खोल दिये गए। गांवों के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली है।

Advertisement

Advertisement