सारंगुपर में आग से जलीं 4 दुकानें, कोई हताहत नहीं
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ के सारंगपुर में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। घटनास्थल पर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने पहुंच कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग शनिवार सुबह करीब सात बजे लगी, जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। आग मुख्य रूप से फर्नीचर मार्केट के गोदामों में लगी, जिसमें फर्नीचर और मार्बल-टाइल की चार दुकानें चपेट में आ गईं। हालांकि, बाकी दुकानों को समय रहते बचा लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां सेक्टर 11, 17, 38 और इंडस्ट्रियल एरिया से भेजी गईं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है जिसकी जांच की जा रही है। आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह भी आकलन लगाया जा रहा है कि आग के कारण कितना नुकसान हुआ है।