मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सामाजिक-व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

04:42 AM Jul 03, 2025 IST
भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

पंडित नेकीराम शर्मा चौक की जर्जर हाल के सुधारीकरण की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक के नेतृत्व में नेकीराम शर्मा चौक पर अर्धनग्न होकर धरना दिया तथा जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आमजन की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक पंडित नेकीराम शर्मा के नाम पर बने भिवानी में बने चौक की हालत पिछले दो माह से जर्जर है। इसके बावजूद भी स्थानीय सांसद, विधायक, नगर परिषद चेयरपर्सन इस चौक के सुधारीकरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष है।

Advertisement

इस मौके पर भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक ने कहा कि चौक पर लगी प्रतिमा और आसपास का सौंदर्यीकरण पूरी तरह से बिगड़ चुका है। चौक पर गंदगी और टूट-फूट के कारण शहर की शोभा तो खराब हो ही रही है, साथ ही यह स्वतंत्रता सेनानी के प्रति अपमानजनक भी लग रहा है।

इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा चौक का तत्काल प्रभाव से जीर्णोद्धार किया जाए, प्रतिमा की साफ-सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए और चौक का सौंदर्यीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि 2 बार उपायुक्त को भी समाधान शिविर में शिकायत की थी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। नगर परिषद ने एक बार बताया था कि उन्होंने 10 लाख रुपए पास कर दिए हैं, लेकिन अभी तक टेंडर नहीं हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले कुछ दिनों में चौक के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news