For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सानु इक पल चैन ना आवे...से विपुल मेहता ने बांधा समां

05:00 AM Feb 18, 2025 IST
सानु इक पल चैन ना आवे   से विपुल मेहता ने बांधा समां
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देते गायक विपुल मेहता। -हप्र
Advertisement
राजेश शर्मा/हप्रफरीदाबाद, 17 फरवरी
Advertisement

सानु इक पल चैन ना आवे, सजना तेरे बिना... गीत से प्रख्यात गायक विपुल मेहता ने सूरजकुंड मेले की महा चौपाल पर ऐसा समा बांधा की फिर रुकने का नाम नहीं लिया। उनके गाए गानों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने शिरकत की।

कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व पर्यटन निगम हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में सूरजकुंड मेले की हर शाम को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंडियन आइडल सीजन-6 के विजेता विपुल मेहता ने गायन कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Advertisement

संगीतकार विपुल मेहता द्वारा गाए मेरे रश्क-ए-कमर.., ...ए तू ही तो यार बुल्लेया..., मेरा यार है रब वरगा... सहित अन्य गानों पर दर्शक झूमते रहे। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन मौजूद रहे।

पर्यटन निगम की टीम रख रही प्रबंधन पर नजर

हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन व प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार की देखरेख में निगम के महाप्रबंधक आशुतोष राजन, डीजीएम यूएस भारद्वाज, एजीएम हरिवंद्र सिंह यादव और एजीएम राजपाल सिंह मेले से जुड़े हर पहलू पर फोकस करते हुए टीम सहित नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि मेला में भागीदार देश विदेश के शिल्पकारों सहित आने वाले पर्यटकों को कला एवं संस्कृति की अद्भुत जानकारी हासिल हो पाए।

चौपालों पर महाधमाल

मेला परिसर में मुख्य चौपाल पर हर शाम को सांस्कृतिक स्वरूप देने के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी चौपाल पर सुबह से शुरू होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक आयोजित होते रहते हैं। इस मंच से विदेशी कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। छोटी चौपाल पर हरियाणवी कलाकार शानदार प्रस्तुतियों से धमाल मचा रहे हैं।

नाट्यशाला छोटे कलाकारों को दे रही बड़ा मंच

मेले की नाट्यशाला छोटे कलाकारों को बड़ा मंच प्रदान कर रही है। नाट्यशाला में विभिन्न शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। नाट्यशाला में विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, गायन और नृत्य स्पर्धाएं आयोजित करवाई जा रही हैं।

Advertisement
Advertisement