छछरौली, 20 मई (निस) अजात आश्रम चिक्कन के संत शिव पुत्र ब्रह्मचारी पर देर रात तो दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने चाकू, लाठी-डंडे व सरिए से हमला कर घायल कर दिया। बदमाशों ने संत को घायल कर रस्से से बांधकर एक कमरे में बंधक बना दिया और मंदिर में लूटपाट की। चोरों ने मंदिर में रखे तमाम सामान की उलट-उलट कर जांच की और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। मौनी बाबा ने छत से कूद कर घायलावस्था में गांव पहुंचकर सरपंच को घटना की जानकारी दी। सरपंच व ग्रामीणों तथा वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से नाकाबंदी कर जंगल के बीच छुपे यूपी निवासी चारों बदमाशों को दो बाइक सहित पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम मुकारिब, मुनव्वर, सालिम व आवरे खान बताया है। सरपंच रामकुमार ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने चारों बदमाशों को चोरी के माल सहित कब्जे में ले लिया।