For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साधक बनने से लक्ष्य प्राप्ति संभव : साध्वी भारती

04:53 AM May 12, 2025 IST
साधक बनने से लक्ष्य प्राप्ति संभव   साध्वी भारती
जगाधरी स्थित दिव्या जागृति संस्थान आश्रम में प्रवचन करती साध्वी सरस्वती भारती। -हप्र
Advertisement
जगाधरी, 11 मई ( हप्र)जगाधरी के हनुमान गेट स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम में रविवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें साध्वी सरस्वती भारती ने साधक के गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि साधारण व्यक्ति से साधक बनने की यात्रा को तय करना सरल नहीं है, लेकिन इस यात्रा को पूर्ण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव भी नहीं है।
Advertisement

साध्वी ने एक साधक के गुणों का बहुत सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि जो साधना में अपने मन, वचन, कर्म को साध लेता है वो ही एक सच्चा साधक कहलाता है। साधक संसार में एक साधारण व्यक्ति की तरह ही विचरण करता है, लेकिन वह अंतरात्मा से विरक्त और निर्मोही हो जाता है, जिस पर किसी व्यक्ति,वस्तु या परिस्थिति का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। एक साधक जो निरंतर ध्यान साधना के दायरे में स्वयं को बांध कर रखता है वह धीरे-धीरे स्वयं को ऐसा बना लेता है कि उस साधक और साध्य में कोई भेद नहीं रहता।

Advertisement
Advertisement
Advertisement