For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साढ़ौरा में मुस्लिम समाज ने की पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

04:09 AM Apr 29, 2025 IST
साढ़ौरा में मुस्लिम समाज ने की पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
यमुनानगर के साढ़ौरा में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग करते मुस्लिम समाज के लोग। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 28अप्रैल (हप्र)
Advertisement

साढ़ौरा और आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों की एक विशेष बैठक ‘मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी’ साढ़ौरा के तत्वावधान में मस्जिद प्रेम नगर के प्रांगण में हुई। बैठक का एजेंडा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बारे में निंदा प्रस्ताव पारित करना रहा इस बैठक में समाज के लोगों ने बारी-बारी से इस कायरतापूर्ण और देश को तोड़ने की साजिश के तहत किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा और भर्त्सना की।

इसके लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को पूर्णत: जिम्मेदार ठहराया। सभी ने भारत सरकार से मांग की कि इस कश्मीर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में भी कोई इस प्रकार की कायरतापूर्ण और देश को तोड़ने की साज़िश ना कर सके। अंत में जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ जी आरिफ़ ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवारों को ये सदमा बर्दाश्त करने की दुआ की।

Advertisement

साथ ही हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी दुआएं मांगी। सरकार से यह भी मांग की गई कि इस कायरता पूर्ण हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस शोक सभा की अध्यक्षता दिलावर हुसैन ने की आैर सचिव अख़्तर अली रिटायर्ड बीईओ, जनाब खुर्शीद अली, भाई शौकत अली, डॉ. सलीम जोहिया का मार्गदर्शन रहा और मंच संचालक नशीम जावेद रहे। इस शोक सभा में इमरान अली, सोनी, सलीम खान, महबूब, आलिम, मोमिन, अनवर, सद्दाम, अरमान, नसीम अहमद, इनायत अली और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement