For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साढ़े 11 करोड़ से शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड तक ग्रीन बेल्ट का होगा सुदृढ़ीकरण

05:30 AM Apr 11, 2025 IST
साढ़े 11 करोड़ से शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड तक ग्रीन बेल्ट का होगा सुदृढ़ीकरण
करनाल में ग्रीन बेल्ट सड़क, जिसका सुदृढ़ीकरण प्रस्तावित है।-हप्र
Advertisement

करनाल, 10 अप्रैल (हप्र)
शहर के बाहरी इलाके से गुजरती शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड टी-प्वाइंट तक ग्रीन बेल्ट, स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित होगी। अगले सप्ताह इस कार्य के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। इस सड़क के बनने से वाहन चालकों का आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी, जिसके खुलने के बाद तकनीकी मूल्यांकन कर इसे वित्तीय स्वीकृति के लिए निदेशालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि अब इसकी वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय से इसका पत्र जारी होते ही चयनित एजेंसी को कार्य आदेश (वर्क ऑर्डर) जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि करीब 4.6 किलोमीटर लंबी सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य पर अनुमानित 11 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह कार्य करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डिपोजिट वर्क के तहत नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा। सड़क का निर्माण मेरठ रोड ग्रीन बेल्ट टी-प्वाइंट से शुरू कर सांई बाबा मंदिर चौक, नूरमहल चौक, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-9 एवं मार्केट एरिया से होते हुए शहीद उधम सिंह चौक तक किया जाएगा।

Advertisement

सड़क निर्माण में यह होंगे कार्य
उन्होंने बताया कि सड़क के सुदृढ़ीकरण में वाहन चालकों की सुविधा को देखते तमाम कार्य किए जाएंगे। बिटुमिन कंक्रीट से मजबूत सड़क का निर्माण किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से रोड फर्नीचर के कार्य करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, सेंट्रल वर्ज, पेड़-पौधे, लैंड स्केपिंग, थर्मोप्लास्टिक पेंट, जेब्रा क्रॉसिंग, पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाने जैसे कार्य करवाए जाएंगे। यह सभी कार्य 6 माह में पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों व सैर-सपाटे के लिए आने वाले नागरिकों को अनेक प्रकार की सुविधाएं मुहैया होंगी।

Advertisement
Advertisement