For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साईं धाम में 72वें सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

04:50 AM Apr 21, 2025 IST
साईं धाम में 72वें सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
Advertisement
बल्लभगढ़, 20 अप्रैल (निस)ग्रेटर फरीदाबाद स्थित साईं धाम की ओर से आयोजित 72वें सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़ों को परिणय-सूत्र में बांधा गया, जिसमें रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. मोतीलाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व शिरडी साईं बाबा टैंपल सोसायटी के एडवाजरी बोर्ड के सदस्य द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
Advertisement

इसके बाद शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया। इस मौके पर पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि समाजसेवा कैसे होती है ये हमें डाॅ. गुप्ता से सीखना चाहिए। आईआईटी में चयनित छात्रों कंचन राजपूत, एकसजोत सिंह, जिया मदान और पार्थ आहूजा को शुभकामनाएं देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये बच्चे स्कूल के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल मुकेश अग्रवाल, दिनेश झुंझनवाला, रोहित खंडेलवाल, आरके भाटिया अहूजा, अंजू बाला व नरेन्द्र जैन, साईं धाम के एडवाजरी बोर्ड मेम्बर, शिरडी साईं बाबा स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक व छात्र आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित और मीनाक्षी यादव ने सुचारू रूप से किया। साईंधाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता और सुनील खंडूजा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement