साइबर फ्रॉड : केवाईसी के नाम पर व्यक्ति से 50 हजार ठगे, केस
04:56 AM May 02, 2025 IST
नारनौल, 1 मई (हप्र)नारनौल में बैंक की केवाईसी करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 50 हजार रुपए का फ्राड कर लिया। इस बारे में पीडित ने पुलिस में शिकायत दी है। नांगल चौधरी थाना में पुलिस को दी गई शिकायत में गांव कांवी के सुमेर सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके पास एक मोबाइल से फोन आया कि वह एक्सिस बैंक से बोल रहा है।
Advertisement
आपके अकाउंट की केवाईसी करनी है। इसको वह ऑनलाइन कर देगा तथा एटीएम कार्ड चालू कर देगा। इस पर उसने कहा कि आपके बैंक के मैनेजर के नंबर दो, वह खुद बाद कर लेंगे। इस पर फोन करने वाले एक व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति के नंबर दे दिए। जिस पर फोन किया तो उसने अपने आप को बैंक का मैनेजर बताया तथा केवाईसी अपडेट करने के लिए एटीएम कार्ड के नंबर दे दो।
जब एटीएम कार्ड का नंबर दिया तो उसने कुछ संख्या तीन बार डायल करने के लिए बोली। जैसे ही उसने तीन बार संख्या डायल की तो एक बार 395, दूसरी बार 29960 तथा तीसरी बार 19985 रुपए कट गए। तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। इसके बाद उसने इसकी सूचना साइबर सेल के शिकायत नंबर पर फोन करके दी।
Advertisement
Advertisement